Sunday, December 18, 2011

पुल के अभाव में हिरण नदी बनी विकास में बाधक


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के हरीपुर कला पंचायत के हिरण नदी पर पुल नही रहने से लोगों का आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यह पुल रानीगंज व भरगामा प्रखंड के क्षेत्र वासियों के लिए भी खासा महत्वपूर्ण है। किंतु पुल के अभाव में क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को या तो मीलों चक्कर लगाकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है अथवा नदी तैरकर सफर करना पड़ता है।
ग्रामीण उदित नारायण, योगेन्द्र मंडल, अरविंद साह, श्याम लाल मंडल मुखिया व संगीता देवी आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कई बार आश्वासन भी दिया, किंतु वर्षो बाद भी पुल निर्माण संभव नहीं हो पाया। बताते चलें कि हिरण नदी में सालों भर पानी का बहाव बना रहता है। रोचक बात तो यह है कि परिचालन को बनाए रखने हेतु नाव, चचरी या फिर कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी प्रतिनिधि या प्रशासनिक स्तर पर अब तक नहीं की जा सकी है। गांव के ही अशोक यादव, महेश्वरी यादव, देदी यादव, सत्यनारायण यादव आदि ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पुल निर्माण या कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment