रानीगंज (अररिया) : जीवन में विकलांगता को कभी बाधा नहीं बनने देंगे। शारीरिक रूप से लाचार लोगों की सहायता के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। उपरोक्त बातें रानीगंज के भाजपा विधायक परमानन्द ऋषिदेव ने रानीगंज में सोमवार को आयोजित नि:शक्तता शिविर के उद्घाटन के दौरान कहा। उन्होंने चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न पंचायतों से आए शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को नि:श्क्तता प्रमाण पत्र दिया।
प्रखंड परिसर में चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर के पहले दिन सोमवार को लगभग छ: सौ लोगों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र दिया गया। जिनमें धामा, मिर्जापुर, खरहट, खरसाही, विस्टोरिया, कुपाड़ी, परमानन्द पुर एवं बरबन्ना पंचायत के लाभुक सम्मलित हुए। चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर में 2300 नि:शक्त लोगों को प्रमाण पत्र देने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से आए सामाजिक सुरक्षा के निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया कि सभी पंचायतों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा चिन्हित विकलांगों की सूची बनाकर संकलित की गयी है। उस सूची को प्रखंड के डाटा सेंटर में प्रवृष्ट कर विकलांग सर्वे सूची पंचायतवार बनाया गया है और उसी के आधार पर नि:शक्तता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अतहर एवं डा. मो. सालिक आलम उपस्थित थे। इस अवसर पर रानीगंज चिकित्सा प्रभारी अवधेश कुमार भी मौजूद थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। मौके पर बीडीओ ललन ऋषि, सीओ रामविलास झा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह, युवा भाजपा जिला अध्यक्ष, सितेष ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, संजय झा, विक्की दत्ता, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित विभिन्न पंचायतों से आए भारी संख्या में लोग शिविर में उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment