रानीगंज (अररिया) : रानीगंज के सूदूरवर्ती गांव मिर्जापुर स्कूल के समीप बरसाती गड्ढे में सोमवार को एक अजगर सांप पाया गया है। भारी ठंड के कारण सांप ज्यों ही बाहर धूप में निकल कर आया तो ग्रामीणों की भीड़ उसे देखने उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना रानीगंज वनपाल प्रदीप सिंह को दी। वनपाल श्री सिंह तुरंत वहां पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से उस अजगर को रानीगंज स्थित वृक्ष वाटिका में लाया। 9.5 फूट लंबे तथा 9 इंच मोटाई वाले इस अजगर का वजन लगभग 30 किलो एवं उम्र एक वर्ष बताया गया है। वनपाल प्रदीप सिंह ने बताया कि इस अजगर को फिलहाल वृक्ष वाटिका में रखा गया है तथा विभाग से प्राप्त निर्देश के उपरांत उसे जैविक उद्यान में भेजा जायेगा। इस अवसर पर रानीगंज थाना प्रभारी अरुण सिंह भी उपस्थित थे। वृक्ष वाटिका में रखे अजगर को देखने भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Monday, January 23, 2012
गडढे में मिला 30 किलो का अजगर सांप
रानीगंज (अररिया) : रानीगंज के सूदूरवर्ती गांव मिर्जापुर स्कूल के समीप बरसाती गड्ढे में सोमवार को एक अजगर सांप पाया गया है। भारी ठंड के कारण सांप ज्यों ही बाहर धूप में निकल कर आया तो ग्रामीणों की भीड़ उसे देखने उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना रानीगंज वनपाल प्रदीप सिंह को दी। वनपाल श्री सिंह तुरंत वहां पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से उस अजगर को रानीगंज स्थित वृक्ष वाटिका में लाया। 9.5 फूट लंबे तथा 9 इंच मोटाई वाले इस अजगर का वजन लगभग 30 किलो एवं उम्र एक वर्ष बताया गया है। वनपाल प्रदीप सिंह ने बताया कि इस अजगर को फिलहाल वृक्ष वाटिका में रखा गया है तथा विभाग से प्राप्त निर्देश के उपरांत उसे जैविक उद्यान में भेजा जायेगा। इस अवसर पर रानीगंज थाना प्रभारी अरुण सिंह भी उपस्थित थे। वृक्ष वाटिका में रखे अजगर को देखने भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment