Tuesday, January 10, 2012

भारत-नेपाल सीमा पर एक दर्जन स्थान संवेदनशील

अररिया : भारत-नेपाल की खुली सीमा तस्करों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बन गया है। भारत नेपाल की सीमा का करीब 100 किमी क्षेत्र अररिया जिले में पड़ता है। इस क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक संवेदनशील स्थान हैं जहां से तस्करी से लेकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त संवेदनशील स्थल मुख्य रूप से जोगबनी व कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड में स्थित हैं। घुसपैठ के प्रमुख मार्गो में जोगबनी, कुसमाहा, रजौला, कुआड़ी, सोनामनी गोदाम, बलचंदा, गरैया, सिकटी, कलियागंज, मुरारीपुर एवं आमगाछी, लेटी भोलानी, बटराहा, पीरगंज, बौका, सैदाबाद, दामादिघी, महेश्वरी व सोनापुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। हालांकि उक्त स्थानों में से कई जगहों पर एसएसबी का बीओपी भी स्थापित किया गया है किंतु तस्करी पर ब्रेक नहीं लग पाया है।

0 comments:

Post a Comment