जोकीहाट (अररिया) : स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क होता है। छात्र-छात्राओं का सिर्फ बौद्धिक विकास ही नहीं बल्कि चहुंमुखी विकास भी आवश्यक है। चहुंमुखी विकास के लिए खेल काफी जरूरी है। उक्त बातें जोकीहाट हाईस्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय बाल मेला के उद्घाटन के दौरान रविवार को बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने कही। इस खेल प्रतियोगिता में सभी सीआरसीसी से चयनित छात्र-छात्रों ने कबड्डी, खो-खो, गणित दौड़, उंची, लंबी कूद आदि में कड़ी प्रतियोगिता के बीच अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ गयासुद्दीन अंसारी, मंच संचालन मो. शमीम अख्तर ने किया। इस अवसर पर बीआरपी शम्स जमाल, अंचल सचिव मुजाहिद आलम, एम.ए. माहिर, मंसुर आलम, रामानंद यादव, संजय स्नै, बालकृष्ण ठाकुर, मंजुर आलम सहित सैकड़ों प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment