Monday, January 23, 2012

स्थापना दिवस पर एपीएस में रंगारंग कार्यक्रम



अररिया : अररिया पब्लिक स्कूल के 23वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सोमवार को स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 28वीं बटालियन के एसएसबी सेनानायक के. रंजीत व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम तथा डीईओ आरआर प्रसाद मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र के बाद स्कूली बच्चों ने आकर्षक ढंग से सजकर 23वें स्थापना दिवस की आकृति में स्वागत गान पेश किया। इसके बाद विद्यालय के निदेशक मो. तुफैल अहमद ने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अपने स्व. प्रो. नईम फारुकी, अधिवक्ता महेश्वर प्रसाद शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक मंजूर आलम का नाम लेते हुए कहा कि एपीएस खोलने के पीछे इनलोगों का मशवरा ही था। उन्होंने अपने भाषण में स्कूल के 22 वर्षो का इतिहास पर प्रकाश डाला तथा संस्था पर विश्वास जताने के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रिकार्डिग डांस, लोक नृत्य, देश भक्ति गीत, कव्वाली, जट-जटिन आदि कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा। इस मौके पर अभिभावकों की भारती भीड़ जमा थी। मंच संचालन स्कूल के वरीय शिक्षक मसीउद्दीन शाजी व छात्र इमरान खान ने किया। मौके पर रजी अहमद भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment