अररिया : अररिया पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार की देर रात पूर्णिया के रामबाग में जय अंबे वेलफेयर सोसाइटी नामक एनजीओ के दफ्तर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, मुहर, हेल्थ कार्ड, सीडी व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद की। यह छापा कपरफोड़ा कुर्साकाटा में आयोजित परिवार नियोजन शिविर से गिरफ्तार तीन लोगों से पुलिस की पूछताछ के बाद मारा गया।
एसपी शिवदीप लांडे ने सोमवार को बताया कि परिवार नियोजन के नाम पर मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ तथा मरीजों को एक्सपायरी दवा देने के मामले में पकड़े गए तीन युवकों से मिली जानकारी के बाद पहले जलालगढ़, फिर पूर्णिया के रामबाग में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं मिला, लेकिन बड़े पैमाने पर अंगुठा लगे सादे दस्तावेज, पूर्णिया प्रमंडल के कई बीडीओ व चिकित्सा प्रभारियों के मुहर मिले हैं।
रेड के दौरान जिन लोगों के मुहर मिले हैं उनमें कटिहार के आई सर्जन डॉ. केएल अग्रवाल, मिश्रा ऑप्टीकल, सीबीएम ऑप्टीकल, शम्स ऑप्टीकल, कंकड़बाग पटना के आई सर्जन डॉ. राजेश मेहता, पूर्णिया के डॉ. सी प्रताप, डॉ. गिरीश चंद्र, डॉ. अनुप्रेरणा, डॉ. एसके वर्मा के अलावा मां भवानी नेटवर्क ठाकुरगंज, नेशनल ऑप्टीकल, आडियो विजन नेटवर्क, शुभम रिकार्डिग सेंटर, आर्यसमाज सभांगम, तथा अररिया, जोकीहाट, सिकटी, फारबिसगंज, पलासी, नरपतगंज, कुर्साकाटा, रानीगंज, भरगामा, पूर्णिया के बनमनखी, रुपौली, बैसा, बायसी, भवानीपुर और किशनगंज के टेढ़ागाछ के बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के मुहर व अन्य चीजें शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि जो दस्तावेज मिले हैं वे सादे हैं लेकिन उनपर अंगुठा का निशान लगा हुआ है। वहीं, स्वास्थ्य बीमा का एक दर्जन से अधिक स्मार्ट कार्ड भी मिला है, जबकि यह लाभुक के पास रहना चाहिए। इससे साबित होता है कि एनजीओ द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि यह प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के अंदर एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। जल्द ही इस रैकेट को बेनकाब किया जाएगा और कई गिरफ्तारियां भी होंगी।
छापेमारी दल में अररिया के एसडीपीओ मो.कासिम तथा स्पेशल टीम के अनि अरविंद कुमार, अनि राजन, अनि महाश्वेता व अनि पंकज कुमार आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment