Sunday, January 8, 2012

बिप्रसे अधिकारी की गिरफ्तारी के खिलाफ बासा ने की बैठक



अररिया : जिले की पुलिस द्वारा पलासी के तत्कालीन बीडीओ सह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गयानंद यादव को डेहटी पैक्स घोटाला मामले में गिरफ्तार कर हथकड़ी लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के बासा सदस्यों ने अपात बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने की। बैठक में सर्व सम्मति से पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बिप्रसे अधिकारियों ने कहा कि अररिया पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी उल्लंघन किया है। बैठक में अररिया पुलिस के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर बिप्रसे अधिकारियों का एक शिष्टमंडल डीएम व एसपी से मिलने का निर्णय लिया। साथ ही प्रस्ताव की कापी डीएम, एसपी व प्रदेश बासा को भी देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बासा के जिला संघ का पुनर्गठन भी हुआ। सर्वसम्मति से डीडीसी प्रभात कुमार महथा को पदेन अध्यक्ष तथा डीसीएलआर अररिया तौकीर अकरम को सचिव के रूप में चयन किया गया। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, वरीय उपसमाहत्र्ता संजय कुमार, कैय्यूम अंसारी, बुद्ध प्रकाश, रंजन चौहान, इश्तियाक अंसारी, डीटीओ सदनलाल जमादार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment