Monday, January 9, 2012

बाल मेला को लेकर बच्चों में उत्साह


अररिया/भरगामा : बिहार शिक्षा परियोजना के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय बाल मेला का आयोजन सोमवार को बीआरसी अररिया के मैदान में आयोजित की गयी। जिसमें प्रखंड के सभी संकु ल से चयनित छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मौके पर सभी संकुलों के समन्वयक बीआरपी, शारीरिक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक मौजूद थे। इस बाल मेला में जूनियर, सीनियर छात्र छात्राओं के लिए 100 एवं 200 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, चित्रांकन, रंगोली, समूह गान एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो देर शाम तक चलता रहा। प्रखंड बीआरपी सुरेश यादव ने बताया कि इस बाल मेला के विजयी छात्र छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
भरगामा से जाटी के अनुसार प्रखंड के जवाहर उच्च विद्यालय में सोमवार को विभिन्न संकुल के बच्चों के बीच बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राघेय सिंह ने किया। मंच संचालन अशोकानंद पाठक तथा विशिष्ट अतिथि निर्गुण पाठक थे।
कार्यक्रम की शुरूआत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भरगामा की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ की। कार्यक्रम में ऊंची दौड़, उंची कूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत कार्यक्रम आयोजित किये गये। विभिन्न संकुल के ब्यूटी कुमारी, शालिनी, सीमा आदि छात्राओं ने बाजी मारी। मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं में संजय कुमार, बलवंत, रोशन सिंह, सरिता देवी, विनोदानंद पाठक सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment