Monday, January 9, 2012

डीएम ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा



अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। श्री सरवणन ने सर्वप्रथम इंदिरा आवास शिविर पर चर्चा करते हुए कहा कि हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना होगा। डीएम ने साफ किया कि आवास योजना का लक्ष्य पूर्ण नहीं होते पर जिले के अधिकारियों को मुश्किल होगी। उन्होंने डीडीसी को रोजना शाम में प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के लिए प्राप्त आवेदनों में एस व एसटी परिवार को चिन्हित करने को कहा। डीएम ने दोनों एसडीओ को इसके लिए दो दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया था कि प्राप्त आवेदनों में एस व एसटी को जांचकर सूची में शामिल करना है तथा उसे आवास का लाभ देना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचईडी द्वारा बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को शौचालय बनाने की अद्यतन जानकारी डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से प्राप्त किया। ईई अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में एक लाख बीपीएल शौचालय तथा 74 हजार एपीएल शौचालय का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 24 से 25 हजार ही बीपीएल शौचालय बन पाया है। डीएम ने पीएचईडी के ईई को एनजीओ की संख्या 09 से बढ़ाकर 20 करने तथा 24 घंटे के भीतर सभी एनजीओ को पंचायत आवंटित कर लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अररिया प्रखंड से ही कार्य कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने डीडीसी को इस योजना का साप्ताहिक मानिटरींग बैठक करने को भी कहा है। इस अवसर पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब एसडीओ डा. विनोद कुमार, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment