कुर्साकांटा (Kursakanta Araria) : प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अजित कुमार वर्मा ने छात्राओं के बीच दो वाटर फिल्टर भेंट किया।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि आयरन एवं दूषित जल के प्रयोग के कारण बच्चे कई रोग संक्रमण के शिकार हो जाते हैं। आवश्यकता इस बात की है कि बच्चे जो जल पीने के लिए उपयोग करते हैं वह प्रदूषित न हो। इस अवसर पर विद्यालय के वार्डेन अनिता देवी ने कहा कि इस विद्यालय में 100 छात्राएं नामांकित है। इस वाटर फिल्टर के उपयोग से अब बच्चियों को शुद्ध जल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने प्रबंधक श्री वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर शिक्षिका सोनी कुमारी, कुमारी सुरभि, सविता कुमारी, नजमा उस्मानी, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थी।
0 comments:
Post a Comment