रानीगंज (अररिया) : रानीगंज के सुदूरवर्ती गांव पहुंसरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रानीगंज भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दो वाटर फिल्टर भेंट की गयी। सामाजिक बैंकिंग सेवा के तहत विद्यालय को दी गयी इस भेंट का उद्देश्य स्कूली बच्चों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना है।
पहुंसारा गांव में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या काफी बढ़ी है तथा गांव के गली-गली बने सड़क के कारण दूर दराज के गांव से विद्यार्थियों भयमुक्त होकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सनातन नोपोई ने बताया कि बैंक प्रबंधक की ओर से दो वाटर फिल्टर विद्यालय में लगायी गयी है ताकि बच्चों को आयरन एवं दूषित पेयजल से निजात मिलेगा। सामाजिक सरोकार के तहत हम सबों का फर्ज बनता है कि हम जिस समाज में व्यवसाय करते हैं वहां के लिए कुछ कर सकें। शाखा प्रबंधक ने उपस्थित विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के बीच कहा कि अन्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में स्कूल विद्यार्थियों के लिए कुछ न कुछ करने की योजना है। विद्यालय प्रधान प्रशांत कुमार सिंह ने इस नेक कार्य के लिए बैंक प्रबंधक को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बैंक के कैशियर रवि कुमार, सहायक सतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment