Friday, March 2, 2012

खस्सीखौवा के महादलितों को मिलेगी जमीन

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बोकंतरी पंचायत अंतर्गत खस्सी खौआ टोला में क्रय किए गए महादलित परिवारों के बीच 63 डी. भूमि का निरीक्षण जिलाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार को किया। सभी लाभुकों से महादलित परिवारों के सभी 21 लाभुकों से जिलाधिकारी पूछताछ किया तथा पाया कि सभी लोग अपने-अपने जमीन पर बसे हुए हैं इसके अतिरिक्त 19 महादलित परिवारों को जो बासगीत पर्चा दी गई जमीन पर बसे हुए हैं क्रय किये गए तथा पर्चा दी गई भूमि से जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने बीडीओ के निर्देश दिया। उक्त महादलित टोला में एक चापाकल तथा मनरेगा से मिट्टी भराई का कार्य दिया जाय। अनु. पदा. विनोद कु. ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जितने भी बासगीत पर्चा भी दिए गए है उसकी जांच टीम गठित कर किया जाए। वहीं जिलाधिकारी सत्यबेर महादलित टोला बासगीत टोला में निरीक्षण के कारण नही हो पाया। बीडीओ कांफ्रेंस के कारण वहां नही पहुंच पाये। मौके पर बीडीओ केके सिन्हा, सीओ एसके पांडेय आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment