Wednesday, February 29, 2012

घटिया सामग्री के प्रयोग पर शिक्षकव छात्रों ने रोका काम

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य की उच्च विद्यालय परिसर में छात्रावास के लिए भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग करने को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने कार्य को रोक दिया। सोमवार को विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों ने भवन निर्माण में 3 नंबर के ईट, लोकल बालू, प्रिज्म चैंपियन सीमेंट के उपयोग पर रोक लगाई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोक नाथ झा, उपेन्द्र सिंह, मो. इसराफिल, बिरेन्द्र झा, सुधीर कुमार आदि ने बताया कि कार्य स्थल पर न तो बोर्ड लगाया गया है। मांग किए जाने पर भी इस्टीमेट भी नही दिखाया जा रहा है। घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामीण विदुर ठाकुर, शंकर साह आदि ने पहले भी कार्य पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद सोमवार को पुन: घटिया सामग्री उपयोग को लेकर भवन निर्माण करते देख विद्यार्थी भड़क उठे। उन्होंने कार्य पर रोक लगा दी। इधर दूरभाष पर संबंधित सहायक अभियंता अरविंद कृष्ण यादव ने पूछने पर बताया कि 45 लाख की योजना से इस छात्रावास भवन का निर्माण किया जा रहा है। परंतु प्राक्कलन के विरुद्ध घटिया सामग्री के उपयोग किए जाने पर जांचोपरांत इस पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोमवार की संध्या कुर्साकांटा पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह से स्थानीय लोगों ने कांट्रेक्टर की मनमानी एवं भवन निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने की शिकायत की। मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment