अररिया (Araria Bihar): सेवा नियमितीकीरण व अन्य मांगों को लेकर बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वकर्स यूनियन के बैनर तले अनौपचारिक बिजली कर्मियों ने मंगलवार को पावर सब स्टेशन के सामने एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व शाखा सचिव गणेश पासवान व अध्यक्ष अयूब अली ने किया।
धरना पर बैठक बिजली कर्मियों ने बताया कि वे जिले में बिजली बहाल रखने के लिए जान पर खेलकर अपनी सेवा देते हैं, लेकिन उनकी सेवा का नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। वहीं, महंगाई व बेरोजगारी की मार अलग से है। सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा रही है। जिससे इतने कम पैसों में परिवार का गुजर बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि वे यह मांग कर रहे हैं कि उनकी दैनिक मजदूरी कम से कम 350 रुपये या मासिक वेतन कम से कम दस हजार रुपये प्रति माह किया जाय।
बिजली कर्मियों ने बताया कि उनकी अन्य मांगों में सभी असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ देना, सभी को पेंशन, बोनस व भविष्य निधि पर हदबंदी की समाप्ति, उपादान में वृद्धि, थर्ड व फोर्थ ग्रेड कर्मियों को आयकर से मुक्ति देना तथा कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करना आदि शामिल हैं।
धरना पर बैठे लोगों में इनर देव शर्मा, सुशील पा., श्यामल घोष, मो. वारिस, चंद्र शेखर मेहता, संतोष पा., लल्ला मंडल, शिवराज दास, परमीन कु., नीतेश गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment