Wednesday, February 29, 2012

लीड:शांति के लिए प्रभु का सान्निध्य बेहद जरूरी: केपी


जोगबनी (अररिया) : प्रभु की खोज हर किसी को रहती है। शांति के लिए प्रभु का सान्निध्य बेहद जरूरी है।
उपरोक्त बातें पूर्णिया एसएसबी डीआइजी केपी सिंह ने मंगलवार को प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा जोगबनी नेता चौक में स्थित आयोजित दो दिवसीय राजयोग स्वस्थ व खुशनुमा शिविर के उद्घाटन के बाद कहा। उन्होंने कहा कि माउंट आबू में मुझे इस विश्वविद्यालय में जाने का मौका मिला था। वहां मुझे काफी शांति व सुख की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षा लोग हर प्रकार से अपने इच्छित संस्था के माध्यम लेता है। लेकिन मकसद एक ही होता है। ऊं के उच्चारण हो जो शांति मिलती है वह सबसे परे है।
इस मौके पर प्रशिक्षण में मुंबई से आये प्रशिक्षक प्रो. ई. वी स्वामीनाथन ने कहा कि अगर आप मुश्किल घड़ी में भी मुस्कुराते हो तो जीवन की हर परीक्षा को अवश्य पार करोगे। उन्होंने स्वस्थ्य रहने के कई तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह अपनी महंगी कार की हिफाजत करते है अगर उसी तरह अपना बहुमूल्य शरीर की देखभाल करें तो आपके पास बीमारी नही फटकेगी। इस मौके पर एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह, 19वीं बटालिन के डीके सिंह, बीके, गीता दीदी, उमा शंकर, मनोज सिंह, रेणु दीदी, अमिता बहन, अजय जी, अनवर राज मंच पर उपस्थित थे जबकि मंच संचालन बीके रूकमा बहन कर रही थी। इस मौके पर भारी संख्या में एसएसबी जवान व श्रद्धालु उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment