अररिया : जिले के चर्चित डेहटी पैक्स घोटाला के आरोपी सह सरगना पुत्र मंजुर आलम उर्फ बबलू को स्पेशल दस्ता के टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी समाहरणालय परिसर में किसी खास मकसद से इधर-उधर भटक रहा था। पुलिस ने आरोपी के नैनो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने उससे जरूरी पूछताछ की और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी के समक्ष मंजूर ने स्वीकार किया है कि वह पैक्स के 5 लाख की राशि घोटाला करने का आरोपी है। उसने पुलिस के समक्ष जाली दस्तावेज पर ऋण फर्जीवाड़ा से संबंधित कई तथ्यों का भी खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मंजुर पलासी थाना कांड संख्या 18/10 तथा 16/11 में नामजद अभियुक्त है। थाना कांड संख्या 18/10 में न्यायालय ने वारंट निर्गत किया था। वारंट निर्गत होने के बाद जब वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गिरफ्तारी से दूर रहा तो उसके विरुद्ध इस्तेहार भी जारी हुआ। बावजूद वह पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलता रहा। अंत में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और गुप्त सूचना पर समाहरणालय परिसर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार में स्पेशल दस्ता के अरविंद कुमार, पंकज कुमार, श्वेता सिन्हा आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment