अररिया : जाली दस्तावेज के आधार पर ऋण फर्जीवाड़ा करने के मुख्य सरगना सोएब आलम का पुत्र मंजुर आलम की गिरफ्तारी से पुलिस के कान खड़े हो गये है। मंजूर ने पुलिस कप्तान के समक्ष खुलासा किया है कि किसी भी मामले में न तो उनके पिता और न वह घर छोड़कर फरार हुए थे। इसके बावजूद पलासी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी। आरोपी के इस स्वीकारोक्ति बयान के बाद एसपी भी भौचक्क रह गये। इस खुलासे के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने पलासी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि घर में रहने के बावजूद दोनों की गिरफ्तारी नहीं होना उनके लिए भी आश्चर्यजनक है।
उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब यदि संतुष्ट नहीं रहा तो एसएचओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं आरोपी ने एसपी के समक्ष डेहटी पैक्स घोटाले के मुख्य पहलुओं को भी उजागर किया है।
0 comments:
Post a Comment