Thursday, March 1, 2012

बगैर परमिट चल रहे दर्जनों यात्री वाहन


फारबिसगंज (Forbesganj Araria) : फारबिसगंज से सुपौल, सहरसा, निर्मली, दरभंगा व राघोपुर-प्रतापगंज प्रतिदिन दर्जनों यात्री वाहन बिना रूट परमिट के ही परिचालित हो रहे हैं। एक ओर तो फारबिसगंज-राघोपुर ट्रेन के बंद होने के उपरांत इन वाहनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिली है। लेकिन दूसरी ओर इन वाहनों द्वारा न सिर्फ यात्रियों से मनचाहा भाड़ा वसूला जा रहा है, बल्कि परमिट सहित अन्य वैध कागजात नही रहने के कारण किसी दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों का हाल भगवान भरोसे ही रहता है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज-राघोपुर रेल खंड पर रेल बंद होने की वजह से सहरसा, सुपौल सहित निर्मली, दरभंगा आदि स्थानों के लिए भारी वाहनों की कतार लग गई है। यात्रियों को भी यातायात में सुविधा मिलने लगी है। लेकिन स्थानीय बस स्टैंड के जानकार लोगों ने बताया कि इनमें से अधिकतर यात्री वाहन चाहे वह बड़ा हो या फिर छोटा का कोई वैध परमिट ही नही है। यहां तक कि कई वाहनों का तो निबंधन तक भी नही किया गया है। उन्होंने मांग की है कि परिवहन विभाग को अविलंब इस दिशा में ध्यान देना चाहिए तथा बगैर परमिट चल रहे वाहनों पर अंकुश लगाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment