Thursday, March 1, 2012

लीड: सीपीएमएफ में बहाली को लेकर उमड़ी युवाओं की भीड़


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन के मुख्यालय में एसएसबी के तहत अ‌र्द्धसैनिक बलों के लिए सिपाही बहाली की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर प्रतिदिन युवाओं की भीड़ उमड़ रही है।
विगत 06 फरवरी से चल रहे इस बहाली में प्रत्येक दिन करीब 500 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से करीब 250 से 300 अभ्यर्थी प्रतिदिन पीएसटी एवं पीईटी में सफल हो रहे हैं। बहाली बोर्ड के चेयरमैन सह 9वीं बटालियन के सेनानायक मूर्ति सिंह ने बताया कि बहाली हेतु 25 मार्च तक पीएसटी एवं पीईटी जांच प्रक्रिया चलेगी जिसमें करीब 70 से 80 हजार अभ्यर्थियों के सफल होने की संभावना है। चेयरमैन ने बताया कि अधिकांश युवक लंबाई एवं दौड़ में छंट रहे हैं। उन्होंने बताया कि 50-50 युवकों को एक ग्रुप में दौड़ाया जाता है। श्री सिंह ने बताया कि पीएसटी एवं पीईटी जांच में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को एसएसबी द्वारा ली जायेगी। उल्लेखनीय है कि बथनाहा में एसएसबी द्वारा चल रही सिपाही बहाली में चयनित अभ्यर्थियों को एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी असम रायफल्स एवं बीएसएफ आदि अ‌र्द्ध सैनिक बल में बहाल किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment