अररिया : राजनीति तोड़ती है, लेकिन जागरण अपनी इस अनूठी यात्रा से पूरे प्रदेश को जोड़ रहा है। गुरुवार की शाम जागरण ज्योति यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसकी मदद से समाज में कटुता व भेद भाव जैसी कुरीति पर निर्णायक प्रहार हो रहा है।
सांसद ने कहा कि जागरण ने बिहार की मिट्टी में सहिष्णुता, सामाजिक समरसता, एकता, भाईचारा व सबसे बढ़कर बिहारी होने के एहसास को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन का यही कारण रहा है कि यहां जाति, धर्म व वर्ग का भेद सर चढ़कर बोलता रहा है। लेकिन इस यात्रा ने भेद की भावना को कमजोर कर दिया है। यह तो अभी शुरूआत है, आगे आगे देखिए बिहार और बिहारीपन की भावना कितनी मजबूत होती है।
उन्होंने कहा कि मेरी यह कामना है कि जागरण द्वारा प्रज्वलित की गयी एकता की यह मशाल सदा जलती रहे।
0 comments:
Post a Comment