नरपतगंज (अररिया) : पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे द्वारा झोला छाप डाक्टरों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
ज्ञात हो कि सोमवार को सरपंच पुत्र विनोद झा को लाखों रुपये की दवाओं के साथ एसपी के विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई ने गांव के झोला छाप डाक्टरों के बीच हड़कंप मच गया है। इन दिनों यहां के गांवों में एसपी श्री लांडे द्वारा की गई कार्रवाई की ही चर्चा हो रही है।
ये फर्जी डाक्टर गांव के भोले-भाले लोगों से इलाज के बहाने ज्यादा पैसे ऐंठते है और इस बहाने दवाओं की भी अवैध बिक्री करते हैं।
हालांकि झोलाछाप डाक्टरों के पनपने के पीछे स्वास्थ्य विभाग स्वयं जिम्मेवार है। प्रखंड के गांवों में आज भी उपस्वास्थ्य केन्द्र नही हैं। जहां बने भी है वहां डाक्टर नही जाते। वैसी हालत में ये झोला छाप डाक्टर ही प्राथमिक उपचार में रोगियों की सहायता करते हैं।
0 comments:
Post a Comment