Wednesday, February 29, 2012

सड़क जर्जर, आने-जाने में हो रही परेशानी

फारबिसगंज (Forbesganj Araria) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित रेफरल अस्पताल सड़क महीनों से जर्जर हालत में है जिस कारण आने-जाने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नप क्षेत्र के अस्पताल रोड की रानीगंज मार्ग को जुड़ने वाली उक्त सड़क पर हमेशा मरीजों की आवाजाही लगी रहती है। सड़क के बदहाली के कारण महज पांच सौ मीटर की दूरी तय करने पर लोगों को दर्जनों बार हिचकोले खाने पड़ते है। इतना ही नही सड़क के बीच कई स्थानों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे के कारण बार-बार वाहन पलटने की नौबत आ जाती है। बताया जाता है कि करीब तीन वर्ष पूर्व ही उक्त सड़क का कालीकरण किया गया था महज कुछ माह बाद ही सड़क की गुणवत्ता उजागर होने लगी। सड़क के किनारे नाला नहीं बनने से बरसात का पानी सड़कों पर फैल जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है सड़क की जर्जरता की शिकायत पदाधिकारियों से भी की गई किंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नही हुई। कहा कि इस रास्ते बड़े-बड़े अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है किंतु उनका ध्यान इस और अब तक नही जा सका है। लोगों ने प्रशासन उक्त सड़क तथा नाले का शीघ्र निर्माण की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment