Wednesday, February 29, 2012

कौशल क्षमताव‌र्द्धन प्रशिक्षण प्रारंभ

अररिया : पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय जिला परिषद सभा भवन में दो दिवसीय जिला संसाधन सेवी का कौशल क्षमताव‌र्द्धन प्रशिक्षण आरंभ हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन डीआरडीए निदेशक जफर रकीब ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस उद्घाटन सत्र में श्री रकीब ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु अपने एकाग्र मन से बताये गये जानकारी को प्राप्त करना ही उद्देश्य रहना चाहिए। वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधान चन्द्र यादव ने मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डीआरपी जिला स्तर पर जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, बीडीओ, उपमुखिया आदि को प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद प्रखंड स्तर पर वार्ड सदस्य, पंसस को प्रशिक्षित किये जाने का प्रावधान है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार व गंगा प्रसाद राय शामिल हैं। जबकि प्रशिक्षण की मानिटरींग के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. बासुकी नाथ झा को बनाया गया है।

0 comments:

Post a Comment