अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन अपने अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला नजारत कार्यालय तथा योजना एवं विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम सर्वप्रथम नजारत पहुंचे, जहां उन्होंने प्रत्येक योजना व मद से संबंधित रोकड़ पंजी का गहन अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर नजारत द्वारा खर्च की गई राशि के विरुद्ध प्राप्त भाउचर आदि भी देखे। श्री सरवणन ने निरीक्षण क्रम में कई महत्वपूर्ण संचिकाओं को भी खंगाला। इस मौके पर जिला नाजीर अरुण कुमार यादव मौजूद थे। वहीं इसके बाद डीएम डीआरडीए स्थित जिला योजना व विकास प्रशाखा कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने प्रत्येक योजना मद वार प्राप्त आवंटन व स्वीकृत योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन भी जांचा। डीएम ने विकास शाखा तथा जिला योजना प्रशाखा के प्राप्त व निर्गत पत्र पंजी तथा संचिका का अवलोकन कर निर्देश दिये। इस मौके पर विकास शाखा के प्रधान सहायक विरेन्द्र झा, योजना शाखा के अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
Friday, March 2, 2012
डीएम ने किया जिला नजारत का निरीक्षण
अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन अपने अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला नजारत कार्यालय तथा योजना एवं विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम सर्वप्रथम नजारत पहुंचे, जहां उन्होंने प्रत्येक योजना व मद से संबंधित रोकड़ पंजी का गहन अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर नजारत द्वारा खर्च की गई राशि के विरुद्ध प्राप्त भाउचर आदि भी देखे। श्री सरवणन ने निरीक्षण क्रम में कई महत्वपूर्ण संचिकाओं को भी खंगाला। इस मौके पर जिला नाजीर अरुण कुमार यादव मौजूद थे। वहीं इसके बाद डीएम डीआरडीए स्थित जिला योजना व विकास प्रशाखा कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने प्रत्येक योजना मद वार प्राप्त आवंटन व स्वीकृत योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन भी जांचा। डीएम ने विकास शाखा तथा जिला योजना प्रशाखा के प्राप्त व निर्गत पत्र पंजी तथा संचिका का अवलोकन कर निर्देश दिये। इस मौके पर विकास शाखा के प्रधान सहायक विरेन्द्र झा, योजना शाखा के अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment