Thursday, March 1, 2012

लीड:गरीबों के हकमारों को पाताल से भी निकाल लूंगा: एसपी


Jokihat Araria

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के हड़वा दलमालपुर सड़क पर बुधवार की रात एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज एफसीआई से सिसौना की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टरों में 359 बोरा चावल पुलिस की स्पेशल टीम ने जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टर के दो ड्राइवर नसीम व सहीबुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जबकि तीसरे ट्रैक्टर के ड्राइवर सफीक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इस दौरान गुरूवार की सुबह एसपी शिवदीप लांडे ने जोकीहाट थाना पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि जब्त किये गये चावल किशनगंज जिलान्तर्गत टेढागाछ प्रखंड के दुर्गापुर बनगामा पंचायत के मरगुब डीलर नजरूल हसन का है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर थपकोल गांव के किसी गुड्डु नामक चावल माफिया के घर कालाबाजारी के लिए जा रहा था। एसपी श्री लांडे ने बताया कि फर्जी कागजा पर उक्त चावल एफसीआई किशनगंज से उठाकर कालाबाजारी के लिए भेजा गया था। एसपी ने बताया कि बीपीएल, अन्त्योदय चावल माफियाओं का अंतर जिला गिरोह है। उन्होंनें एफसीआई के एजीएम दामोदर दास के भी इस घटना में हाथ होने की आशंका व्यक्त की। एसपी श्री लांडे ने बताया कि एसआईओ चलान में गेहूं होने की बात लिखी है। जबकि पकड़े ट्रैक्टर में चावल पाया गया। एसपी ने अनाज माफिया की जड़े काफी गहरी होने की बात कही। उन्होंने कहा गरीबों, भूखे लोगों का अनाज छीनने वालों की खैर नहीं है। वे पाताल में भी रहेंगे तो मैं उसे ढूंढ निकालूंगा। एसपी के निर्देश पर तीनों डीलर तीन ट्रैक्टर मालिक किशनगंज एफसीआई के एजीएम दामोदर दास, ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्ष टीपी सिंह को दिया। श्री पांडे ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालकों ने कई महत्वपूर्ण सुराग दिये हैं। चावल जब्त करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष टीपी सिंह, अ.नि. फिरोज आलम, वरूण गोस्वामी, मधुबन सिंह, ओकार झा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment