Tuesday, February 28, 2012

गांव के विकास से ही बदलेगी सूबे का सूरत: प्रमुख

रेणुग्राम (Renu Gaon Araria) : गांव के विकास से ही सूबे का विकास संभव है। मनरेगा जैसी योजना से जहां ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिल जाता है वहीं उनके श्रमदान से गांव का विकास भी हो जाता है। उक्त बातें प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास एवं पंसस गीता देवी ने सोमवार को रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत अंतर्गत गुरम्ही गांव में छह लाख की राशि से निर्मित होने वाले दो पोखर निर्माण के शिलान्यास समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। गुरम्ही गांव में ही सोमवार को छतदार चबूतरा का भी शिलान्यास प्रमुख व गीता देवी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंसस गीता देवी ने लोगों को बताया कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे घर-घर एपीएल व बीपीएल धारियों को शौचालय व पानी टंकी बनाकर पेयजलापूर्ति कर दी जायेगी। मौके पर पीओ इरशाद आलम, पीआरएस अजय विश्वास, जेई, उपसरपंच नागेन्द्र सिंह, राजू मंडल, पंकज सिंह, बबलू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment