Tuesday, February 28, 2012

शांतिपूर्ण रही राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गये 20 परीक्षा केन्द्रों पर राष्ट्रभाषा विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गई। इधर ली एकेडमी परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
परीक्षा के दौरान एसडीओ जीडी सिंह, उड़नदस्ता टीम एवं पेट्रोलिंग दंडाधिकारी की टीम के द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
अनुमंडल के परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए बतौर दंडाधिकारी के रूप में ली एकेडमी में प्रवीण कुमार सिंह, बाल मध्य विद्यालय में उपेन्द्र पासवान, कन्या मध्य विद्यालय में प्रवीण चंद्र, भगवती देवी गोयल, बालिका उच्च विद्यालय में विनोद सिंह, थाना मध्य विद्यालय में नुनुलाल चौधरी, द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में चन्द्र शेखर झा, एसडीडीएन जी जिला स्कूल में अरुण शकिदेव, कन्या मध्य विद्यालय गोढियारे में आमीर चंद्र राम, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में चंदन प्रसाद, मध्य विद्यालय भद्रेश्वर में केशव प्रसाद, फारबिसगंज महाविद्यालय में अफरोज आलम, देवराहा बाबा में प्रमोद कुमार सिंह, आईटीआई में सुनिल कुमार गुप्ता, महिला टीचर ट्रेनिंग कालेज में परमानंद पासवान, शिशु भारती में अशोक कुमार, रानी सरस्वती विद्या मंदिर में अशोक तिवारी, महिला कालेज में अमित कुमार, मध्य विद्यालय सिरसिया में मो. अब्दुल कुद्दुस, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैद्यनाथपुर में राधे सिंह एवं मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी में विजय कुामर पाल तैनात किये गये है। गौरतलब हो कि अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से पांचवे दिन के परीक्षा तक कुल 13 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment