Wednesday, April 11, 2012

15 तक डीसी बिल जमा नहीं हुआ तो नपेंगे अधिकारी


अररिया : वित्तीय वर्ष 2010-11 तथा 2011-12 में एसी बिल के माध्यम से निकासी की गई राशि का डीसी बिल 15 अप्रैल तक एजी आफिस में समर्पित नहीं करने वाले अधिकारियों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। वित्त विभाग ने डीसी बिल समर्पित नही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विभाग के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने डीडीसी, एडीएम समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ -सीओ के साथ-साथ सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिया है। श्री सरवणन ने पत्र में साफ लिखा है कि 15 अप्रैल तक डीसी विपत्र जमा नही करने वालों का वेतन 16 अप्रैल से रोक दिया जायेगा। सिर्फ इतना ही नही डीएम ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी किया जायेगा। डीएम द्वारा जारी पत्र के अनुसार वर्ष 2002-2003 से 2011-12 (30 सितंबर तक) की अवधि का लंबित डीसी विपत्र निर्धारित अवधि तक जमा नही होने की स्थिति में न्यायालय आदेश, विधि व्यवस्था, निर्वाचन, बाढ़-सुखाड़ या किसी भी प्रकार की आपदा तथा सेवांत लाभ मामलों को छोड़ अन्य सभी प्रकार की निकासी पर कोषागार रोक लगा देगा। इधर डीएम द्वारा सख्त निर्देश दिए जाने के बाद कार्यालयों में लंबित डीसी बिल तैयार करने की रफ्तार तेज हो गई है।

0 comments:

Post a Comment