Tuesday, April 10, 2012

भूमि मूल्यांकन प्रमाण पत्र को लेकर परेशानी

अररिया, : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका चुनाव के संदर्भ में जारी किए गए निर्देशों के बावजूद अंचलाधिकारी के स्तर से भूमि मूल्यांकन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। उनके स्तर से सिर्फ एलपीसी निर्गत कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। जबकि आयोग के पत्रांक 687, 1378 तथा 1475 में स्पष्ट किया गया है कि भूमि का मूल्यांकन प्रमाण पत्र सीओ के स्तर से जारी किया जायेगा। जबकि सीओ का कहना है कि मूल्यांकन रजिस्टार से निर्गत होगा। ताज्जूब की बात यह है कि नामांकन की तिथि काफी करीब आ चुकी है, परंतु इस संबंध में अब तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से कोई निर्देश नही दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment