Wednesday, April 11, 2012

तेज आंधी से विद्युत आपूर्ति ठप


अररिया/फारबिसगंज : मंगलवार की सुबह धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई। आंधी के कारण जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद है।
अधिकारियों का कहना है कि आंधी के कारण के सप्लाई तारों को क्षति पहुंची है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप्प है। आंधी से बिजली के तारों को पहुंची क्षति के आकलन का कार्य अधिकारियों द्वारा शुरू किया गया। हालांकि आंधी से किसी प्रकार के जानमाल के क्षति की सूचना नही है। हालांकि खलिहान में रखी गेहूं तथा मक्के की खड़ी फसल को व्यापक क्षति पहुंची है।
इधर, फारबिसगंज के सीओ शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि आंधी से किसी प्रकार के क्षति की सूचना नही है। पावर ग्रिड से पावर सब स्टेशन के बीच 33 केबी के सात बिजली के खंभों से ब्रैकेट से तार टूट कर गिर गये, जिन्हें ठीक किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment