Wednesday, April 11, 2012

एसएसबी जवान हत्याकांड: विभागीय व पुलिस जांच हुई तेज


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा कि एसएसबी जवान ललित मोहन जीना हत्याकांड की तफ्तीश में तेजी आ गयी है। मंगलवार को बथनाहा पुलिस ने लिए गए सभी सैंपल को एफएसएल मुख्यालय पटना को भेज दिया। जबकि मंगलवार को एक बार फिर एसएसबी के डीआईजी बथनाहा पहुंच कर घटना की तफ्तीश की। उधर एफएसल की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर पुलिस को मिलने की उम्मीद है जिसके बाद कांड का खुलासा होने की संभावना है।
इधर मामले की विभागीय जांच भी एसएसबी द्वारा कई स्तर पर की जा रही है। एसएसबी मुख्यालय दिल्ली द्वारा दो अधिकारी स्तरीय कोर्ट आफ इन्क्वायरी की टीम गठित की गयी है। इसके अलावा बटालियन, सेक्टर एवं फ्रंटीयर स्तरीय भी जांच चल रही है। बल के अधिकारी इस जांच को अपना अंदरूनी मामला बताते हुए कुछ भी बताने से इंकार करते हैं। इस दिशा में एसएसबी पूर्णिया के डीआईजी केपी सिंह भी मंगलवार को बथनाहा पहुंच कर तफ्तीश में जुटे दिखे। हालांकि एसएसबी अधिकारियों ने डीआईजी के आगमन को विभागीय रूटीन दौरा बताया है। वहीं लोगों में हत्याकांड को लेकर उत्सुकता बनी हुयी है।

0 comments:

Post a Comment