Monday, April 9, 2012

दीपेश पर लाखों के फर्जीवाड़े की आशंका


जोगबनी (अररिया), : बीडीओ के खाते से 57 लाख उड़ाने वाला एसबीआई जोगबनी शाखा के कर्मी दीपेश सिंहा ने उपभोक्ताओं को भी लाखों का चूना लगाया है। बीडीओ के खाते से अवैध निकासी के बाद एसबीआई लाइफ धारकों की राशि के गोलमाल की खबरें भी लगातार प्रकाश में आ रही हैं। अब तक एक दर्जन धारकों ने बैंक प्रबंधक को आवेदन दे कर किश्त की राशि दिए जाने के बावजूद उसे खाते में जमा नहीं किए जाने की शिकायत की है। आशंका है कि दीपेश ने उपभोक्ताओं के भी लाखों रूपये गबन किए हैं।
बैंक कर्मी दीपेश सिंहा ने बीडीओ के खाते से किए गए घपले के बाद बैंक ग्राहकों एवं एसबीआई लाइफ धारकों के बीच अपनी जमा राशि को लेकर अफरा-तफरी मची है। मो.इबरार सहित 12 लाइफ धारकों ने पैसे दिए जाने के बावजूद प्रीमियम खाते में जमा नहीं किए जाने की शिकायत बैंक प्रबंधक से की है। आशंका है कि इस फर्जीवाड़ा के जरिए भी उसने लाखों रूपये हेराफेरी किए हैं। बैंक में एसबीआई लाइफ का कार्य दीपेश ही किया करता था। उपभोक्ता पैसे उन्हें जमा करने देते थे जिसके एवज में वह उन्हें फर्जी रसीद दे देते थे किंतु पैसे एकांउट में जमा नहीं होते थे। जानकारों का कहना है कि जुआ और शराब में वह इस कदर डूब चुका था कि पैसे के लिए वह कोई भी अनैतिक कार्य करने के लिए तैयार हो जाता था। लेकिन इन दिशा में किसी ने ध्यान नहीं दिया जिस कारण वह लगातार घपले को अंजाम देता रहा। फिलहाल बैंक प्रबंधक बीके झा ने कहा है कि 'लाइफ' धारकों के पालिसी की जांच प्रारंभ की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment