Wednesday, January 5, 2011

गश्ती में कोताही बरतने वाले होंगे दंडित : एसपी

अररिया : अपराध नियंत्रण की मासिक बैठक में बुधवार को अररिया के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने अपने सभी थानाध्यक्षों को कड़ा निर्देश देते हुये कहा कि गश्ती में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मी विभागीय कार्रवाई के लिये तैयार रहें। साथ हीं गश्ती के दौरान यदि कोई अपराधिक घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं पुलिस कर्मी पर होगी जो ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। बैठक में चौकीदारों के कर्तव्यों पर विशेष चर्चा की गयी। एसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्षों को कहा कि किसी भी घटना की जानकारी यदि चौकीदार तुरंत नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। क्योंकि पुलिस का मुख्य संपर्क सूत्र चौकीदार ही होते हैं। चौकीदार अपने ड्यूटी में लापरवाही बरतेंगे तो थानाध्यक्ष भी कमजोर होंगे। एसपी ने चौकीदार को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये थानाध्यक्षों को विशेष टिप्स दी। मौके पर थानाध्यक्षों को पुराने अपराधकर्मियों पर भी पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पुराने अपराधकर्मी, नये अपराधियों के लिये मास्टर माइंड की भूमिका निभा सकते है। इसलिए ऐसे बदमाशों के पीछे चौकीदारों को सतर्क रखना जरूरी है। बैठक में फारबिसगंज डीएसपी एस के झा, डीएसपी एसडीपीओ मो. कासिम, डीएसपी बदरे आलम के अलावे सभी थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment