Saturday, January 8, 2011

स्थापना दिवस पर बच्चों ने नृत्य व संगीत से मनमोहा

बथनाहा(अररिया) : बथनाहा स्थित आईएचएचएस एकेडमी का 5वां स्थापना दिवस समारोह गुरूवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अभिनय कला, नृत्य एवं गीतों की सुंदर प्रस्तुति की कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक सेनानायक राकेश वैद्य, प्रो. आरपी साह, जदयु नेता मुन्ना खान, राजू साह, प्रवीण कुमार सहित भारी संख्या में छात्र व छात्रा, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम क शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य एके साह के स्वागत भाषण से हुआ। प्राचार्य श्री साह ने अपने संबोधन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों को अपने मात्र पांच साल के अल्प समय में विद्यालय की प्रगति, उपलब्धि एवं भविष्य योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में शिक्षा को मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन की अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है तथा एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। सेनानायक ने बच्चों के विकास के लिए ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आवश्यक बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष कुमार, सरोज कुमार, मौसमी एवं अन्य विद्यालय कर्मी भी काफी प्रयत्‍‌नशील दिखे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र दीपक एवं प्रशांत ने किया।
बाक्स
बथनाहा: अन्यया एक छोटी सी बच्ची जिसके द्वारा नृत्य ने गुरूवार को स्थानीय आईएचएचएस एकेडमी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों की नजरें बांध कर रख दी और लोग मंत्रमुग्ध हो एकटक उसके मनमोहक नृत्य को देखते रहे। इसके अलावा मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन की गीत पर विद्यालय की छात्रा राधिका का नृत्य भी लोगों को आकर्षण का केन्द्र रहा तो अन्य कार्यक्रमों में एकांकी, संसद मंचन, बाल विवाह, वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया, गुजराती गरबा नृत्य, नेपाली डांस, रिकाडिंग डांस छलिया छलिया, गोरी-गोरी आदि कार्यक्रमों का भी दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। वहीं कार्यक्रम के बीच-बीच में शेरों-शायरी एवं हल्की-फुल्की कामेडी का भी मजा लेते रहे।

0 comments:

Post a Comment