Thursday, January 6, 2011

स्थापना दिवस: सभी प्रखंडों में लगेंगे विकास शिविर

अररिया : आगामी 14 जनवरी को होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोहों कीसफलता को ले गुरुवार जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी एम सरवणन ने अधिकारियों व आयोजन से जुड़े लोगों के साथ विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने प्रखंडों के लिये तय विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सभी प्रभारी वरीय उप समाहर्ताओं को कड़ी हिदायत दी तथा लक्ष्य व उपलब्धि की लगातार मानीटरिंग करने के कहा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्थापना दिवस के मौके पर सभी प्रखंडों में कृषि, शिक्षा, विकास,स्वास्थ्य, आइसीडीएस, एसजीएसवाई आदि से जुड़े स्टाल हर हाल में लगाने को कहा।
इस अवसर पर स्कूलों में आयोजित हो रहे खेलकूद कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में डीडीसी उदय कुमार सिंह, एसी कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज के एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, एसडीपीओ शिवकुमार झा व मो. कासिम, सिविल सर्जन डा. डीडी प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक गोपाल प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर विजय कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, वनपाल एचसी मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment