Thursday, January 6, 2011

जनता दरबार की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों


अररिया : नये साल में डीएम का पहला जनता दरबार गुरूवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम के समक्ष दर्जनों परियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम एम सरवणन स्वयं लोगों की समस्या सुन रहे थे। काली बाजार की एक छात्रा कंचन कुमारी द्वारा ओबीसी छात्रवृति नहीं मिलने की शिकायत पर डीएम ने डीडब्लयूओ सुशील मिश्रा को कक्ष में बुलाकर जमकर फटकार लगाई तथा छात्रों के प्रति संवेदनशील रहने को कहा। वहीं एक शिक्षक द्वारा पिछले पांच वर्ष से लंबित स्टांप फीस वापसी के मामले पर डीएम श्री सरवणन ने विधि प्रशाखा के पूर्व प्रधान सहायक प्रमोद वर्मा की जमकर खिंचाई की तथा शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया। इसके अलावा भू-विवाद, पेंशन योजना, सेवांत लाभ आदि की दर्जनों शिकायतें प्राप्त हुई। जनता दरबार समाप्त होने के बाद डीएम ने कहा कि इस जनता दरबार का उद्देश्य गरीबों की समस्याओं को दूर करना है। उन्होंने कहा कि जनता दरबार से भेजे गये आवेदन पर संबंधित अधिकारी के स्तर से कार्रवाई नहीं होने पर उनके विरुद्ध एक्सन लेने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment