Saturday, January 8, 2011

श्मशान घाट परिसर में मां तारा मंदिर निर्माण का शिलान्यास

फारबिसगंज (अररिया) : शहर से सटे जोगबनी रोड स्थित शमशान घाट परिसर में शक्ति की देवी मां तारा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बुधवार को मां तारा बिहार मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। बंगाल स्थित मां तारा शक्ति पीठ से पहुंचे तांत्रिक साधक औघर पीर विवेक नाथ ने मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को संपन्न किया। बाबा विवेक नाथ के नेतृत्व में ही श्मशान घाट परिसर में साफ-सफाई अभियान के बाद 72 घंटा का अष्टयाम संकीर्तन चल रहा है। मां तारा विहार मंदिर का निर्माण एक वर्ष में पूरा करा लेने का लक्ष्य है। बाबा विवेक नाथ ने बताया कि सभी लोगों के सहयोग से मंदिर शीघ्र बन गया तो अगले वर्ष का अष्टयाम संकीर्तन नव निर्मित मंदिर में हीं किया जायेगा। इसके लिये शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिल रहा है। बाबा ने कहा कि अब तक बंगाल स्थित मां तारा पीठ के अलावा महिषी तथा ब‌र्द्धमान में मां तारा की पीठ स्थापित है। जो कि वहां श्मशान घाटों के परिसर अथवा उसके समीप स्थापित है। फारबिसगंज में मां तारा का चौथा मंदिर होगा जिसे साधना का केंद्र बनाया जायेगा। कहा कि विश्व कल्याणार्थ व मानव में चेतना जागृत करने के उद्देश्य से यह अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जबकि मंदिर निर्माण से साधकों की सुविधा के साथ आम स्थानीय भक्तों के लिये मां तारा की पूजा करना आसान होगा तथा समाज में शांति एवं सद्भाव स्थापित होगा। श्मशान घाट जहां हमारे पूर्वज वास करते हैं वह स्थान समाज से कटा रहता है जो उपयुक्त नहीं हैं। श्मशान घाट परिसर से जंगल-झाड़ तथा कचरा आदि की सफाई कर दी गई है जिससे परिसर की रौनक खुल गई है। परिसर में फुलवारी लगाने का कार्यक्रम है। जल-जमाव वाले स्थान पर मिट्टी भरा जा रहा है, मुख्य द्वार से दूर हट कर अब शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment