Monday, February 28, 2011

सांसद के आश्वासन के बाद भी गांवों में नहीं पहुंची बिजली


बसैटी (अररिया) : सरकार ने भले ही पांच सौ की आबादी वाले प्रत्येक गांव में बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है किंतु रानीगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पायी है। जबकि कई गांवों के हजारों लोग आवश्यक राशि जमा कर कंज्यूमर भी बन चुके हैं। प्रशासन से लेकर सांसद द्वारा पिछले कई वर्षो से आश्वासन भी दिया जा रहा है बावजूद तस्वीर नहीं बदल पायी है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, मुख्तार अंसारी, विक्रम कुमार आदि बताते हैं कि कई बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया गया। सांसद ने भी दस जनवरी 2011 तक बसैटी में बिजली पहुंचाने का ठोस आश्वासन दिया था। परंतु वह आश्वासन भी ढाक के तीन पात साबित हुआ।
जिला पार्षद बेनजीर साकिर भी कहती हैं कि सभी आश्वासन के सिवा कुछ नहीं देते।
ज्ञात हो कि आजादी के दशकों बाद भी बौसी, बसैटी, फरकिया, मझुआ पूरब, दुर्गापुर, मोहनी, धोबिनिया, इकरा, बांसर सहित कई गांव ऐसे हैं जहां आजादी के दशकों बाद भी लोग लालटेन युग में ही जीने को विवश हैं।

0 comments:

Post a Comment