Monday, February 28, 2011

पेट्रोल पंप लूट कांड: चार बदमाश गिरफ्तार


अररिया : भले ही जोकीहाट के हरदार बैंक लूट कांड के अपराधियों तक कानून के लंबे हाथ अब तक नहीं पहुंच पाये हों, लेकिन संयुक्त छापामारी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अररिया जीरो माइल स्थित पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल अपराधियों के हथियार एवं लूट का सामान रखने वाले चार लोगों (झपैत) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाश झपैतों में मो. आजम, मो. निजाम दोनो निवासी बनगामा एवं अब्दुल कलाम व सफीकुल दोनों चिकनी निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इन बदमाशें के पास से छह जिंदा कारतूस, चार मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त की गयी दो मोटर साइकिलें भी जब्त की हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि पूर्व में ही गिरफ्तार हुये पेट्रोल पंप कांड के दो मास्टर माइंडों के इशारे पर उनके घर में लूटे गये सामानों को रखा जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि जब्त की गयी मोटर साइकिल एवं कारतूस भी उन्हीं अपराधियों के हैं जो पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल थे। पुलिस के समक्ष बदमाशों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके घर पर पूर्व से कई कुख्यात अपराधियों का आना-जाना है और कई कांडों को अंजाम देने की रणनीति भी उनके घर पर बनायी गयी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप लूट के पहले करीब एक दर्जन अपराधी चिकनी गांव में ही इकट्ठे हुए थे।

0 comments:

Post a Comment