Sunday, February 27, 2011

निराश करने वाला है रेल बजट


अररिया : शुक्रवार को पारित रेल बजट में सीमांचल क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर रेलमंत्री ममता बनर्जी ने निराशा किया । एक भी ट्रेन नहीं देने से यहां के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। राजद के जिला महासचिव मीर रज्जाक ने कहा कि सिर्फ लालू प्रसाद यादव ही ऐसे रेलमंत्री बने जो स्व. ललित नारायण के बाद बिहार एवं सीमांचल को सीधे देश की राजधानी से जोड़ने का काम किया। आज बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।
वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. नसीम अहमद गाजी ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पारित रेल बजट ने सीमांचल को निराश किया है। क्षेत्र की उपेक्षा हुई है। आगामी दस मार्च को किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जायेगा जिसमें बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों एवं आम नागरिक भाग लेंगे।

0 comments:

Post a Comment