Sunday, March 13, 2011

अगलगी की घटनाओं में 14 घर जलकर राख


पलासी (अररिया) : प्रखंड के कुजरी एवं रामनगर पंचायत के दो अलग अलग गांवों में शुक्रवार को अचानक लगी आग में 14 घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में बकरी, कपड़ा, अनाज, नगदी, जेवरात व अन्य घरेलू सामान सहित करीब सात लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार कुजरी पंचायत के मदरसा टोला वार्ड नंबर एक में शुक्रवार को करीब तीन बजे लगी आग में मो. अनवारूल, मो. मुख्तार, मो. दाउद, मो. दिलशाद, मोसोमात गुलशा, मो. दु:खाई, यासिम, बरसात एवं मो. मसूद के कुल दस घर जल गये। जिसमें कपड़ा, अनाज, टीन, अनवारूल के 35 हजार रूपये नगदी, जेवरात व अन्य घरेलू सामान आदि स्वाहा हो गये। वहीं दूसरी ओर रामनगर पंचायत अंतर्गत समगोड़ा दक्षिण टोला में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग में 4 घर जल गये। इस अग्निकांड में प्रसादी ततमा, भोरलाल ततमा, किसन लाल ततमा एवं विशन लाल ततमा के घर जल गये जिसमें कपड़ा, आधा दर्जन बकरी, अनाज व अन्य घरेलू सामान सहित करीब एक लाख रूपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत काशीनाथ वि. एवं मो. नसीमुद्दीन ने प्रशासन से अविलंब राहत मुहैया करवाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment