Tuesday, March 1, 2011

भारत नेपाल के बीच कायम रहेगा अटूट रिश्ता: पराजुली


जोगबनी(अररिया) : भारत नेपाल के बीच सिर्फ दो देशों का नहीं बल्कि खून का रिश्ता कायम है जिसे किसी सूरत पर तोड़ा नहीं जा सकता है। यह बातें नेपाल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोपाल पराजुली ने भारत नेपाल मैत्री परिषद द्वारा नेपाल ेके विराटनगर में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को कही। यह कार्यक्रम नेपाल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। श्री पराजुली ने कहा कि इस अवसर पर भारत नेपाल मैत्री परिषद द्वारा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित रक्तदान कार्यक्रम सराहनीय है। इस मौके पर नेपाल के सभासद (सांसद) करीना बेगम ने कहा कि तीन वर्षो में नेपाल की जो स्थिति हुई है वह किसी से छुपी नहीं है। बावजूद भारत हमारा अभिन्न मित्र बना हुआ है।
इस मौके पर भारत के निवर्तमान सांसद सुकदेव पासवान ने कहा कि भारत नेपाल की दोस्ती सदियों पुरानी है। इसे किसी के तोड़ने से नहीं तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेपाल में जारी गतिरोध से भारत चिंतित है। वहीं एसएसबी सेनानायक एकेसीसिंह ने कहा कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक होती रहती है तथा दोनों देश मिल कर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा, अपराध नियंत्रण व तस्करी रोकने को ले कार्य योजना बनाती है। इस मौके पर मंच पर भारतीय दूतावास विराटनगर कैंप के द्वितीय सचिव नीरज तिवारी, बीके मिश्रा, अरूण राठी, मूलचंद गोलछा, सशस्त्र एसपी गोपाल मिश्रा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष तुलसा लामिक्षाणे ने किया। वहीं मंच संचालन यशोदा दहाल ने किया। मौके पर संयोजक सुरेश ठाकुर, विद्रोह ने आगंतुकों को माला पहनाकर स्वागत किया।

0 comments:

Post a Comment