अररिया : बिहार के किशनगंज में प्रस्तावित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने में अनावश्यक विलंब के लिए राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। ये बाते शनिवार की देर सायं कोचाधामन के राजद विधायक अखतरूल इमाम ने पत्रकारों से वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह भाजपा और विद्यार्थी परिषद के दवाब में काम कर रहे हैं यही कारण है कि इसकी योजना की शुरूआत नहीं हो पायी है। जो संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है। श्री इमाम ने कहा कि सीमांचल के अति उपेक्षित क्षेत्र के लोगों को गोलबंद होकर अपने हक के आवाज उठाने की जरूरत है। इसके लिए अररिया, पूर्णिया किशनगंज और कटिहार के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। मौके पर हाजी नैयरूज्मा, मो. जुबेर आलम, अफरोज आलम, प्रो. एहतशामुल हसन, सरवर आलम, शमसे आजम, आरजू कलीम, फारुक आजम, मासूम राजा और जकउल होदा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment