Sunday, March 13, 2011

रंगदारी वसूलने वाले चार गिरफ्तार


अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रंगदारी मांगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार की देर सायं दबोच लिया है। दबोचे गये चारों लोगों के पास से पुलिस ने एक लाल रंग की बोलेरो बीआर 11 ई. 2713 व कई मोबाइल जब्त किये है। पुलिस उक्त गयी गाड़ी की तहकीकात में लग गयी है। रविवार को पुलिस कप्तान के समक्ष उन चारों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के समक्ष चारों ने स्वीकार किया है कि जिस गाड़ी में वे लोग सवार थे वह गाड़ी जेल में बंद कैदी दिनेश राठौर एवं उनके भाई विनोद ने भिजवाया था। चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में अररिया जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर के इशारे पर वह लोग काम कर रहे थे। दबोचे गये लोगों में दिनेश राठौर के मामा पैरवाखुड़ी निवासी नसीब लाल पासवान, सिमराहा निवासी अमर यादव, भोजपुर के भुपेन्द्र मंडल एवं बीड़ी के संजय मंडल शामिल हैं।
ताराबाड़ी पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व ही उनके थाना में एक सनहा दर्ज कराया गया थी। जिसमें उल्लेख किया गया था कि क्षेत्र के बीड़ी, पैरवाखोड़ी व अन्य गांवों में पहुंचकर कुछ लोग डरा धमका कर रंगदारी की मांग रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार की रात पुलिस ने बीड़ी चौक पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान बिना कागजात की उक्त बोलेरो पकड़ में आई थी।

0 comments:

Post a Comment