अररिया : वैधानिक चेतावनी को नजरअंदाज कर लोग गुटखा का धड़ल्ले से सेवन कर रहे हैं। इसकी बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाजार में जितनी गुटखे की दुकान है उतनी शायद मिठाईयां भी नहीं बिकती है। अररिया इन दिनों कुछ होल्सेलर व स्टाकिस्ट दुकानदार मिलकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद भी गुटखा के दामों में दोगुना वृद्धि कर मालामाल हो रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि छोटे मोटे दुकानदार प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे देकर खरीदने को विवश हैं। सिर्फ होलसेलर दुकानदार ही नहीं कुछ रिटेलर दुकानदार भी दाम बढ़ाकर ले रहे हैं जबकि रेपर पर प्रिंट कुछ और ही है। मधु, पान, पराग, शिखर, बहार, डबल मजा, नामक गुटखों से शहर के दुकान सजे है। पिछले पांच दिनों की तुलना में सभी गुटखे की कीमत डेढ़ गुना से भी ज्यादा बढ़ा दी गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने गुटखा पर पाबंदी लगा दी है। शहर के होलसेलर दुकानदार इसी का फायदा उठाकर अधिक दाम में बेच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ ऐसे स्टाकिस्ट दुकानदार है जिनके दुकान गोदाम में अब भी गुटखा का अंबार लगा है।
0 comments:
Post a Comment