Sunday, March 13, 2011

खेल के माध्यम से पढाई की तैयारी


अररिया : अब हमारे बच्चे खेल-खेल में पढ़ेंगे। खेल के माध्यम से उन्हें सिखाया और पढ़ाया जायेगा। यह बातें शनिवार को आश्रम चौक अररिया स्थित यूडी मदर प्ले स्कूल में उद्घाटन के मौके पर विद्यालय की प्राचार्य मीनू ने कही।
उन्होंने कहा हमारे नन्हें-मुन्ने बच्चे किताबों के बोझ से निजात पाकर खेल-खेल में मनोरंजन के माध्यम से पढ़ना-लिखना सीखेंगे। विद्यालय का उद्घाटन अररिया के पूर्व प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ शर्मा व प्रो. इरफान आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि ये अच्छा और सराहनीय प्रयास है। प्रो. इरफान ने बच्चों के साथ बेहतर व्यवहार करने की बात कही। इस मौके पर शिल्पी कुमारी, परमानंद शर्मा आदि ने अपने विचार प्रकट किये।

0 comments:

Post a Comment