Wednesday, March 2, 2011

साक्षरता महापरीक्षा छह को, तैयारी जोरों पर


अररिया  : साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत नव साक्षरों की जांच के लिए जिले में महापरीक्षा आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। परीक्षा आगामी छह मार्च को होगी। यह जानकारी जिला साक्षरता समिति के सचिव प्रो. बासुकी नाथ झा ने दी है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लागू विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जिले के प्रत्येक पंचायत में निरक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य किया गया है। अब उन्हीं की परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। इसमें कुल डेढ़ सौ अंकों की परीक्षा ली जायेगी, जिसमें पढ़ना, लिखना व गणित में पचास पचास अंक होंगे।
जिला सचिव के मुताबिक महापरीक्षा नोडल परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी। जिसमें कुल सत्तर हजार नवसाक्षर हिस्सा लेंगे। ऐसे केंद्र प्रत्येक पंचायत में बनाये गये हैं। इस परीक्षा को ले जिले के सभी साक्षरता कर्मी, प्रखंड साक्षरता सचिव, केआरपी, आरपी, वीटी, अक्षरदूत आदि लगातार सक्रिय बने हुए हैं।
बाक्स
नव साक्षरों की संख्या
प्रखंड संख्या
नरपतगंज 9500
भरगामा 6000
फारबिसगंज 10200
रानीगंज 9200
अररिया 8900
कुर्साकाटा 4200
पलासी 7200
सिकटी 4800
जोकीहाट 10000

0 comments:

Post a Comment