Tuesday, March 1, 2011

जलाभिषेक को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के ऐतिहासिक शिवमंदिर बसैटी में शिवरात्रि के नजदीक आते ही रविवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उनमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी थी। वहीं इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों का मुण्डन भी कराया गया। श्रद्धालु पुनम देवी, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी आदि ने बताया कि जो सच्चे दिल से यहां कुछ मांगते हैं उसकी मुराद जरूर पुरी हो जाती है। मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद गोस्वामी, रमण पुजारी तथा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, सचिव व सदस्य सहदेव सिंह, राजकुमार सिंह बताते हैं कि यह अद्भुत मंदिर पहुंसरा की महारानी इन्दिरावती द्वारा 213 वर्ष पूर्व बना था। 116 एकड़ भूमि में फैले इस मंदिर परिसर में शिव रात्रि के अवसर पर पंद्रह दिनों तक मेले का आयोजन होता है। इस बार दो मार्च से मेला शुरू होगा। इस अवसर पर दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शन व मेला घुमने आते हैं।

0 comments:

Post a Comment