कुर्साकाटा(अररिया) : विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने व विद्यालय में आनंददायी माहौल कायम करने को ले बीआरसी भवन में मंगलवार से प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों का 51 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में वर्ग एक एवं दो के बच्चों को आनंददायी माहौल में कैसे शिक्षा प्रदान की जाये, इसकी जानकारी शिक्षकों को साधनसेवी के द्वारा दी जा रही है। साधनसेवी अरविंद कुमार राम, भुवनेश्वर मंडल एवं कर्मचंद महतो ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को झिझकतोड़ खेल के द्वारा मित्र परिचय के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने करते हुए साधनसेवियों की सराहना की।
मौके पर प्रशिक्षु प्रमोद मंडल, कमलेश झा, मनोज कुमार साह, आभा झा आदि अनेकों प्रतिभागी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment